बुधवार, 20 सितंबर 2017

कैसे पहुँचे लक्ष्य से आगे ?

कैसे पहुँचे लक्ष्य से आगे ?
            *****

कैसे पहुँचे लक्ष्य से आगे ?
ये पूछते ही वो गंभीर हो गए।
वर्तमान से निकल कर
अतीत में खो गए।
और कहने लगे-
हौसला बुलन्द था
सफर मुश्किल से कटता था।
धारा के मध्य थी नैया
लाचार था मैं,
क्योंकि मैं ही था खेवैया।

आँधी का ज़ोर था
बारिश का शोर था।
तूफ़ान से लहरो ने
कश्ती को बचाया।

थपेड़ो ने मझधार से
साहिल तक पहुँचाया।
ऐसे ही मेरा सफर चलता रहा
और मैं मंजिल से आगे निकलता रहा।

      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...