सोमवार, 22 जनवरी 2018

माँ अपने साथ बसंत लाती है।

माँ अपने साथ बसंत लाती है।
          *****

माँ के आगमन की आहट मात्र से
नीरसता में सरसता।
उदासी में मुस्कराहट।
कलियों में खिलखिलाहट
और स्पंदनहीन में
सुगबुगाहट आ जाती है।
कोयल की कूक सुषुप्त हृदय को
झकझोरकर जगाती है।
आम्रकुंज में मंजरी की मादकता से
भ्रमर का पग डग-मग होने लगता है
और वह खुमार में
ज़मीन पर लुढ़क जाता है।

लोग कहते हैं-
बसंत आ गया।
बसंत आ गया।
पर जब तक माँ नही आएगी
बसंत कहाँ से आएगा !
माँ आती है और अपने साथ
ज्ञान और चेतना का बसंत लाती है।

माँ पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

          - गणिनाथ सहनी, रेवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...