सोमवार, 18 सितंबर 2017

संचार के विभिन्न परिभाषाएं

जे.पॉल लीगन :- "संचार एक प्रक्रिया है जिसमें दो अथवा दो से ज्यादा व्यक्ति आपस में विचारों, तथ्यों एवं भावनाओं का आदान-प्रदान करते हैं कि उनमें से हर व्यक्ति संचरित संदेश के अर्थ, विषय सामग्री तथा इस्तेमाल को समझते हैं ।"

वारेन वीवर:- "संप्रेषण वे सभी प्रविधियां है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति के विचार दूसरे व्यक्ति के विचारों को प्रभावित करता है ।"

डॉक्टर रंजीत सिंह:- "सरल अर्थों में, संचार का अर्थ संदेश प्राप्ति के लिए भेजने वाले व धारण करने वाले के मध्य एकरूपता है । संचार व्यक्तियों के मध्य अर्थ का आदान प्रदान करने की प्रक्रिया है ।"

लुईस ऐ. ऐलन :- "संप्रेषण उन सब क्रियाओं का योग है, जिसको एक व्यक्ति, अपनी विचारधारा को दूसरे व्यक्ति के मस्तिक में पहुंचाने के लिए या उसे समझाने के लिए अपनाता है । इसके तहत कहने सुनने एवं समझने की व्यवस्थित तथा निरंतर क्रियाओं का समावेश होता है ।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...