मंगलवार, 19 सितंबर 2017

पर्यटन विभाग की दादागिरी नहीं चलेगी

जी हां, पर्यटन विभाग की दादागिरी नहीं चलेगी ! पर्यटन विभाग के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय के परिसर को तोड़ फोड़ किया गया । विवि के कुलपति जी के कक्ष में तोड़फोड़ की गई । बड़ी ही बर्बता से ।परिसर में को । आज बिना सूचना दिए बुलडोजर से तोड़ा गया । परिसर के कुर्सी टेबल और विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त किया गया । यहां तक कि पानी के पाइप लाइन को भी दो दिन पहले ही पर्यटन विभाग के लोगों ने काट दिया था । आज विवि छात्रों को कक्ष से बाहर निकल कर। पर्यटन विभाग के द्वारा परिसर में तोड़फोड़ की गई । पर्यटन विभाग और शिक्षा विभाग दोनों मध्य प्रदेश सरकार के अंग है । विवि के शैक्षणिक परिसर को तोड़ कर होटल का निर्माण । कहीं ना कहीं शिक्षा के पर एक बड़ा घात हैं । अभी 5 दिन पहले ही विवि  द्वारा आयोजित । हिंदी दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी। ने यह आश्वासन दिया था । शासन  हिंदी और विवि के प्रति समर्पित हैं । हिंदी विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में  पूरा योगदान देगी ।और इसी बीच आज पर्यटन विभाग के द्वारा । विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ सरकार की दोहरी नीति को प्रदर्शित करती है । विवी के विद्यार्थियों ने सरकार के इस नीति और पर्यटन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।
हम सभी की मांग इतनी ही है। जब तक हमारी व्यवस्था नहीं हो । तक तक हमें शांति से अध्धयन करने दिया जाए ।
                                                                जितेश सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...