मंगलवार, 19 सितंबर 2017

हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों का फूटा गुस्सा

धरने के समय बैठे छात्रों के प्रति

जी हां ! आज तमाम न्यूज़ चैनलों का केंद्र बिंदु । अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय रहा । विद्यालय परिसर में पर्यटन विभाग के द्वारा तोड़फोड़ की गई । विश्वविद्यालय के कुलपति जी का कक्ष भी तोड़ा-फोड़ा गया । पानी की पाइप लाइन तक को तोड़ा गया । छात्र छात्राओं को कक्षा से बाहर निकालकर कुर्सी टेबल एवं विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त किया गया । जिसके बाद विवि छात्र एकजुट होकर शिवराज सरकार और पर्यटन विभाग के विरुद्ध धरने पर बैठ गये।
फिर क्या था ? मध्य प्रदेश के तमाम समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टरों का आना-जाना । करीब 5:00 बजे शाम तक रहा ।अंततः पर्यटन विभाग को 12 घंटे की समय दिया गया है । कि वह छात्रों को लिखित रुप में दें ।जब तक विश्वविद्यालय यहां रहेगा । वह कोई कार्य विद्यालय परिषद में नहीं करेंगे । नहीं तो कल फिर  विराट प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  एवं विवि के छात्र छात्राओं की ओर से होगी ।
यह राजनीति नहीं है । अधिकार और हक की लड़ाई । हिंदी के प्रति सभी समर्पित शिक्षक एवं इस छात्रों से अनुरोध हैं ।
वे इस प्रदर्शन में शामिल हो ।
                                     जितेश सिंह
                   jiteshrajpoot143@blogspot.in


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...