मंगलवार, 26 सितंबर 2017

भारत फिर गुलाम नहीं होगा ! (जितेश सिंह)


यह शंखनाद है , भारत के पुनरुत्थान का ।।

तलवार, बंदूक हमारा क्या उखाड़ लेगी ?
जब तुम्हारी तोप चलते हो तो,
हम अपनी कलम उठाते है । ।
अरे ! आज भी हम बीच सड़क पर ।
'भारत माता की जयकार' और,
 वंदे मातरम'  का नारा लगाते हैं । ।
हौंसले इतने बुलंद है हमारे ।
अभी तो हमने कलम ही पकड़ी
और क्रांति की आंधी बहाने लगी ।  ।
वह दिन दूर नही जब ।
पूरा भारत भगवामय हो जाएगा ।।

देश के गद्दार बेमौत मारे जाएंगे ।
उन्हें समग्र विश्व में कहीं नहीं शरण  मिलेगा । ।
अभी तो हमने कलम उठाई है ।
भारत की लड़ाई अभी बाकी है !
कश्मीर का इंतकाम अभी बाकी है !
केरल की लड़ाई अभी बाकी है !
बंगाल की लड़ाई अभी बाकी है !
बाकी है ! तमाम देशद्रोहियों से बदला लेना ।  
ओवैसी से राष्ट्रगान गवाना अभी बाकी है !
तमाम मौलवियों से भारत मां की जयकार लगवाना अभी बाकी है !
गौ माता के हत्यारों को सजा देना अभी बाकी है । ।

अभी तो हमने उठाई है कलम ।
तलवार उठाना अभी बाकी है ।।
जिस दिन हम संकल्पित हो गए ।
लाखों अर्जुन खड़े हो जाएंगे । ।
पूरा भारत कुरुक्षेत्र बन जाएगा ,
देशद्रोहियों का विध्वंस, विनाश इस कदर होगा ।
1000 सालों तक देशद्रोही पैदा नहीं लेंगे ।
भारत फिर कभी गुलाम नहीं  होगा । ।

                                                 जितेश सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...