शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

परिक्षा में नकल नहीं, अक्ल चलाए!

बिहार बोर्ड 10 वीं परिक्षा
प्रशासन और परिजन कर्तव्यनिष्ठ रहे, विधार्थी हित के प्रति आपकी सजकता भविष्य निर्माण में अहम भुमिका निभाएगी|












  1. कमर कस चुकी हैं, शासन और प्रशासन| किसी प्रकार की नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी|परीक्षा में कदाचारी नहीं चलेगी| पिछले कुछ वर्षों से नकल जैसी कुप्रथा से ग्रसित प्रदेश में, नकल नहीं होगी|परीक्षा में किसी प्रकार की पैरवी और नकल की गुंजाइश नहीं है|बीते वर्षों में जिस तरह से मीडिया ने परीक्षा व्यवस्था को लेकर,परिक्षा केन्द्र पर हो रहे नकल और टॉपर घोटाले के कई मामले उजागर किए|शासन और प्रशासन के मिलीभगत का मामला प्रकाशित हुई है|उनकी निष्क्रियता को लेकर सतत् आलोचनाएं और रिपोर्ट लेखे गये|आज उसी का परिणाम है,कि फरवरी 2018 में होने वाली 12वीं की परीक्षा शांति और कदाचारमुक्त रही है, कल, 21 फरवरी से आरंभ 10वीं की परिक्षा में भी प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है|इसी बीच कई अफवाहें भी उजागर हुए, परंतु शासन और प्रशासन की सतर्कता कुछ और बया कर रही|
धारा 144 के बीच कल जब दसवीं की परीक्षा आरंभ हुई,तो  शासन और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त नजर आया|परीक्षा केंद्र मानो सैनिक छावनी में बदल गई हो|अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्णतः शांति और कदाचारमुक्त रही|जहां कुछ छात्र और परिजन भययुक्त भी रहे| क्योंकि, बीते बर्षों में परिक्षा केन्द्र की सुरक्षा इस तरह की नहीं देखी गई,तो भयभीत होना स्वाभाविकता था|उधर शांति व्यवस्था और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर छात्रों के चेहरे पर संतोष का भाव रहा,तो कई तरह की काना-फुसी अफवाहों से कुछ विद्यार्थियों के चेहरे पर भय की लकीर साफ देखी गई|परंतु हताश और डरने की आवश्यकता नहीं|अवांछित गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन है|आप तो भयमुक्त होकर परीक्षा में बैठे|परीक्षा में किसी प्रकार की बाधाएं नहीं हो, इस कारण प्रशासन की ठाठ-बाठ दिख रही है|विद्यार्थी हित के प्रति शासन-प्रशासन पूर्णतः जवाबदेही रहेगी|
परीक्षार्थियों के परिजनों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं|प्रशासनिक व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करें|समय पर अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र पहुंचाए|यातायात के नियमों का पालन करें| बच्चों से नकारात्मक सवाल ना करें| बच्चो को खुशी और शांति का वातावरण दें,ताकि वो आनंदित रहे|उन्हें परिक्षा के प्रति उत्साहित करें|उनमें परिक्षा को लेकर उत्पन्न अपवाहो को दुर करने का प्रयास करे|
परीक्षार्थी भी परिक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को कम से कम तीन बार सावधानी से पढ़े|पहले उपस्थित प्रश्न का उत्तर ना देकर,आपको सटीक याद है उसी प्रश्न का हल करें| आसपास के ताक-झांक से बचें| किसी प्रकार की नकल ना करें|अवांछित सामग्री जैसे-मोबाइल,संगणक और विशेषत: कागज के किसी प्रकार के टुकड़ा अपने पास ना रखें, जिससे आप पर संदेह किया जा सके|अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर दें| यथासंभव अपने शब्दों में जवाब दें|छोटे और शुद्ध वाक्य लिखें|परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व आवश्यक सामग्री प्रवेश पत्र, कलम, आदि साथ रखें| व्यवस्था के अनुरुप व्यवहार करें|
 नमस्कार!
                                  जितेश कुमार 
          अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस की निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी गिरावट के पूर्वानुमान

भविष्य में क्या होंगी, मैं नहीं जनता हूँ |  इस दौर में बहुत लोग अभिव्यक्ति की आजादी का अलाप जप रहे है |  तो मुझे भी संविधान के धारा  19  क...